Advertisement

नाइंसाफी के खिलाफ पाक हिंदुओं के साथ हूंः शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी हिंदुओं के साथ नाइंसाफी होने पर उनके साथ खडे़ होने का वादा किया। उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि अत्याचारियों के खिलाफ वह हिंदुओं का साथ देंगे क्योंकि वह सभी समुदायों के प्रधानमंत्री हैं।
नाइंसाफी के खिलाफ पाक हिंदुओं के साथ हूंः शरीफ

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के उल्लंघन पर वैश्विक चिंता के बीच शरीफ ने कहा,  अगर किसी हिंदू पर जुल्म होता है और जुल्म करने वाला मुस्लिम है तो वह मुस्लिम के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। अत्याचारी के खिलाफ वह हिंदुओं के साथ खड़े होंगे।

 

एक होटल में दीपावली के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्पीड़त लोगों की रक्षा करना उनका फर्ज है। चाहे उत्पीड़न करने वाले की जात या मजहब कोई भी हो। उन्होंने यह भी कहा कि  उनका महजब उन्हें सिखाता है कि कमजोर का साथ दो। शरीफ ने कहा कि असल में हर धर्म यही सिखाता है कि कमजोर और दबे हुए लोगों का साथ देना चाहिए। शरीफ के अनुसार पाकिस्तान सभी का देश है और वह सभी पाकिस्तानियों के प्रधानमंत्री हैं। इससे यह फर्क नहीं पड़ता है कि वह कौन से धर्म, जाति को मानते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad