Advertisement

पीएम की यात्रा और काला धन, स्विटजरलैंड ने ललित मोदी से मांगा जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी की स्विटजरलैंड यात्रा से पहले वहां के प्रशासन ने ललित मोदी और उनकी पत्‍नी मिनाल को जांच के घेरे में ले लिया है। स्विटजरलैंड की सरकार ने ललित मोदी और उनकी पत्नी का नाम उन लोगों में शामिल किया है, जिनके बारे में भारतीय अधिकारियों ने वहां के कर विभाग से जानकारी मांगी है।
पीएम की यात्रा और काला धन, स्विटजरलैंड ने ललित मोदी से मांगा जवाब

दो अलग-अलग जारी की गई अधिसूचनाओं में स्विस फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफटीए) ने ललित मोदी और उनकी पत्नी को जवाब देने के लिए दस दिनों की मोहलत दी है। पूर्व आईपीएल आयुक्त 2010 में लंदन चले गए थे। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है। पीएम मोदी की यात्रा से दोनों देशों के बीच कालेधन के खिलाफ लड़ाई को लेकर संबंधों को और मजबूत किया जा सकेगा। कई भारतीयों पर स्विस बैंकों में बेहिसाबी धन रखने का संदेह है। ललित मोदी पर भी कालेधन रखने का आरोप है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए स्विस प्रशासन ने ललित मोदी को नोटिस दी है।  नोटिस के बारे में ललित मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया है। इससे पहले भी दूसरे कई भारतीयों के नाम कर संबंधी जांच के मामले में एफटीए की ओर से जारी की गई अधिसूचना में आए हैं।

पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी 2010 में लंदन चले गए थे। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने विदेश मंत्रालय से उनको ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करने को कहा है। वह किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार करते रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय चाहता है कि मोदी टी-20 क्रिकेट आईपीएल की जांच में शामिल हों। उनके तथा अन्य लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधक कानून के प्रावधानाें के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad