अमेरिकी सीनेट के समक्ष पिछले सप्ताह रखे गएे अपनी त्रैमासिक लाॅबिंग क्लोजर रिपोर्ट में एमनेस्टी इंटरनेशनल ने 31 मार्च को समाप्त हुई साल की पहली तिमाही में भारत और अन्य देशों में मानवाधिकार संरक्षकों की सुरक्षा को विशेष लाॅबिंग मुद्दों की श्रेणी में रखा है। रिपोर्ट में ट्रम्प प्रशासन से जुड़े मुद्दों सहित अन्य कई मामलों को रखा गया है, जिसमें उसने सीनेट और अमेरिकी सरकार के अन्य विभागों के साथ लाॅबिंग की है।
हालांकि, रिपोर्ट में भारत संबंधी लाॅबिंग के अन्य मुद्दों का जिक्र नहीं है, लेकिन एनजीओ ने पीटीआई के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह दुनिया भर में सरकार के विभिन्न स्तरों पर मानवाधिकार मुद्दों को उठाता है ताकि अपने अनुसंधान, अभियान और अन्य मामलों में सहायता हासिल कर सके। एमनेस्टी की पुरानी रिपोर्ट से पता चलता है कि वह पहले भी भारत संबंधी मामलों में लाॅबिंग करता रहा है।