इटली से आ रहा फेनोम 300 जेट विमान हैम्पशायर के ब्लैकबुशे हवाईअड्डा पर उतरने के प्रयास के दौरान कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान के पायलट सहित उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। सउदी अरब के राजदूत शहजादा मोहम्मद बिन नवाफ अल सउद ने दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बिन लादेन के परिवार के प्रति संवेदना जताई।
बहरहाल, अल सउद ने इस हादसे में मारे गए लोगोंं की पहचान नहीं की। बिन लादेन परिवार का रिश्ता एक प्रमुख सउदी कबीले से है और उसके व्यापक कारोबारी हित हैं। उन्होंने ट्वीट किया, दो मुकद्दस मस्जिदों के संरक्षक के ब्रिटेन में राजदूत महामहिम शहजादा मोहम्मद बिन नवाफ बिन अब्दुल अजीज ने परिवार के सदस्यों को ला रहे विमान के ब्लैकबुशे हवाई अड्डे पर हादसे की गंभीर घटना पर दिवंगत मोहम्मद बिन लादेन के बेटों और उनके संबंधियों को संंवेदना पेश करते हैं।
सउदी मीडिया ने सोशल मीडिया और अन्य वेबसाइट पर संकेत दिया कि विमान दुर्घटना के मृतकों में ओसामा बिन लादेन की बहन और सौतेली मां शामिल हैं। 2011 में अमेरिकी नौसेना सील ने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, तत्काल इन रिपोर्ट की पुष्टि संभव नहीं है लेकिन दुर्घटनाग्रस्त विमान बिन लादेन परिवार के स्वामित्व वाली एक कंपनी के नाम पंजीकृत है।