अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में मंगलवार को दो बम विस्फोटों में पांच नागरिको की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गये। प्रांतीय प्रवक्ता मुहिबुल्लाह शरीफजई ने आज बताया कि विस्फोट जलरेज जिले के कोटा-ए-अशरो इलाके में तालिबान आतंकवादियों लगाए गए आईईडी में हुआ।
उन्होंने विस्फोट में पांच नागरिकों की मौत होने और नौ अन्य के घायल होने की पुष्टि की है। शरीफजई ने बताया कि घायलों को प्रांतीय राजधानी मैदान शर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अफगानिस्तान में आतंकवादी वर्तमान समय में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए सड़क किनारे आईडी बिछाकर विस्फोट कर रहे हैं, जिनकी चपेट में आम नागरिक भी आ जा रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में इस तरह के हुये बम विस्फोटों में सात नागरिकों की मौत हो गई थी और 19 अन्य घायल हो गए थे।