गृह मंत्रालय ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा कि विस्फोट बुधवार शाम उस समय हुआ जब अल-आरिश शहर में सुरक्षा बल गश्त लगा रहे थे। बम विस्फोट में कर्नल यासर अल-हदीदी की मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।
मिस्र का उत्तरी सिनाई क्षेत्र जनवरी 2011 की पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को अपदस्थ करने के लिए हुई क्रांति के बाद से लगातार आतंकी हमलों का शिकार रहा है। ज्यादातर हमलों में पुलिस और सैन्य बलों को निशाना बनाया गया।
वहीं, वर्ष 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के शासन के खिलाफ लगातार विद्रोह होने के बाद से इन हमलों में तेजी आ गई। भाषा