मेयर शेरहाबील अल ओबीदि ने खबर की पुष्टि कर बताया, अल बगदादी में दाएश द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से आज तीन बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की आयु नौ से 13 वर्ष के बीच है। बगदाद से करीब 180 किलोमीटर पश्चिमोत्तर अल बगदादी के उत्तर में जब विस्फोट हुआ, उस समय बच्चे भेड़ चरा रहे थे।
साथ ही, एक स्थानीय पुलिस मेजर ने कहा, उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। एक पुलिस इकाई विस्फोट स्थल पर गई और शवों को शवगृह लेकर आई।
गौरततलब है कि अल बगदादी के कुछ हिस्सों पर आईएस जिहादियों का कब्जा है जिन्होंने वर्ष 2014 में करीब एक तिहाई इराक पर नियंत्रण कर लिया था। भाषा