कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा, मिस्टर स्पीकर, आज मैं कनाडा की सरकार की ओर से कोमागाता मारू घटना में अपनी भूमिका के लिए माफी मांगने के लिए खड़ा हुआ हूं। एक सदी से ज्यादा अरसा पहले एक बड़ा अन्याय हुआ था। टुडू ने कहा, बिना किसी सवाल के कनाडा की सरकार उन कानूनों के लिए जिम्मेदार थी जिसने इन मुसाफिरों को शांतिपूर्वक और सुरक्षापूर्वक आव्रजन करने से रोका। उसके लिए और उसके बाद हुए हर खेदजनक परिणाम के लिए हमें अफसोस है।
कोमागाता मारू पर कनाडा की माफी
कोमागाता मारू जलपोत पर सवार 376 से ज्यादा भारतीय आव्रजकों को लौटा देने के 102 साल बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडू ने उस वक्त के विभेदकारी कानूनों की वजह से हुए बड़े अन्याय के लिए कनाडाई संसद में औपचारिक रूप से अफसोस जताया। इस पोत पर ज्यादातर भारत के सिख सवार थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement