सिक्किम सेक्टर में भारत और चीन के बीच गतिरोध पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली के बयान पर चीन ने जवाब दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ये 1962 वाला चीन नहीं है. दोनों देशों के बीच मौजूदा हालात को नहीं संभाला गया तो जंग के हालात बन सकते हैं। इससे पहले अरुण जेटली ने इस गतिरोध पर बोलते हुए में कहा था कि ये 1962 वाला भारत नहीं है. इस पर चीन ने जवाब दिया है. चीन का कहना है कि सिक्किम सेक्टर पर भारत और चीन की सीमाएं पूरी तरह स्पष्ट हैं।
गौरतलब है कि रक्षामंत्री अरुण जेटली ने इससे पूर्व चीन की धमकी के जवाब में कहा था कि 2017 का भारत 1962 के भारत से काफी अलग है। इसके पहले चीन ने भारत को 1962 के युद्ध की याद दिलाई थी। जेटली ने कहा था कि 1962 और आज की परिस्थिति में काफी फर्क है। आज का भारत काफी अलग है।
अरुण जेटली ने कहा था कि भूटान की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि चीन की तरफ से शांति भंग करने की कोशिश की गई। इससे अब स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है। उधर चीन कहा चुका है कि भारत चीन के क्षेत्र से अपने सैनिक हटाए तभी अर्थपूर्ण बातचीत हो सकती है।