Advertisement

मानवाधिकारः चीन ने अमेरिका से कहा अपनी फूटी देखो

मानवाधिकार मामले में चीन और अमेरिका में एक तवा है तो दूसरा हांडी। इस मामले में दोनों ने एक दूसरे की कलई खोली है। अमेरिका के लांछन का जबाव देते हुए चीन ने अमेरिका से कहा है कि इस मामले में दूसरों की फूली निहारने की जगह वह अपनी फूटी देखे। अमेरिका प्रशासन अपनी वार्षिक रिपोर्ट में मानवाधिकार हनन के लिए चीन को पहले ही लताड़ लगा चुका है। अमेरिका ने चीन को दमनकारी करार दिया है।
मानवाधिकारः चीन ने अमेरिका से कहा अपनी फूटी देखो

इसके जबाव में चीन ने भी एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि अमेरिका अपने यहां हो रहे मानवाधिकार हनन की परवाह करे। चीन ने रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका में मानवाधिकार हनन की भीषण समस्याएं जिसमें पुलिस नृशंसता, नस्लीय पूर्वाग्रह आदि शामिल है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अमेरिका ने भारी संख्या में लोगों को जेल में ठूंस रखा है।

रिपोर्ट में चीन ने कहा है कि अमेरिका अपने को मानवाधिकार का जज समझ बैठा है। वह इससे जुड़ी अपनी समस्याओं के प्रति तो आंख मूंदे रहता है लेकिन दूसरों को मानवाधिकार पर नसीहत देता है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad