Advertisement

कोलंबियाई राष्‍ट्रपति को शांति प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार

कोलंबिया में पांच दशक से चले आ रहे गृहयुद्ध को खत्म करने के कोलंबियाई राष्‍ट्रपति जुआन मैनुएल सांतोस के प्रयासों को मान्यता देते हुए शुक्रवार को उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
कोलंबियाई राष्‍ट्रपति को शांति प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार

इस पुरस्कार की घोषणा से कुछ ही दिन पहले कोलंबिया में एक जनमत संग्रह हुआ था। इसमें मतदाताओं ने सांतोस द्वारा पिछले माह एफएआरसी के प्रमुख रोडिगो लंदनो उर्फ तिमोलियन तिमोचेंको जिमेनेज के साथ की गई एेतिहासिक संधि को नकार दिया था। उन्होंने यह संधि चार साल तक चली वार्ताओं के बाद की थी।

समिति की अध्यक्ष कासी कुलमेन फाइव ने कहा, नाॅर्वे की नोबेल समिति ने वर्ष 2016 का नोबेल शांति पुरस्कार कोलंबियाई राष्‍ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस को देने का फैसला किया है। सांतोस को यह पुरस्कार उनके देश में 50 साल से भी अधिक समय से चले आ रहे गृहयुद्ध को खत्म करने के उनके प्रयासों के लिए दिया जा रहा है। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad