Advertisement

कोरोना वायरस से इटली में एक दिन में 133 मौत, ईरान में 43 मरे, 1.5 करोड़ लोगों को किया गया घर में बंद

चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश इटली ही है। कोरोना वायरस से इटली में एक...
कोरोना वायरस से इटली में एक दिन में 133 मौत, ईरान में 43 मरे, 1.5 करोड़ लोगों को किया गया घर में बंद

चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश इटली ही है। कोरोना वायरस से इटली में एक दिन में 133 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच गयी, जबकि एक दिन में संक्रमण के 1,492 मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,375 हो गई। वहीं, ईरान में भी सोमवार को 43 और लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई है। इससे पहले रविवार को 49 लोगों की मौत हो गई थी। अब तक ईरान में 237 लोगों की मौत हो चुकी है।  नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि अधिकांश मौत उत्तरी इटली में लोम्बार्डी क्षेत्र में हुई हैं। लिहाजा उत्तर इटली में 1.5 करोड़ लोगों को घरों में बंद कर दिया गया है।

इटली सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए कड़े फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने संवैधानिक आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया। इसके साथ ही इटली के 15 प्रांत के लगभग 1 करोड़ 60 लाख लोगों की जिंदगी थम सी गई है। प्रधानमंत्री ने कहा, "लोंबार्डी और उत्तरी प्रांतों के लोगों के लिए मैंने कुछ प्रतिबंध घोषित किए हैं। अब सभी के लिए अपने इलाकों से बाहर आने-जाने पर रोक रहेगी, ये लोग अपने क्षेत्र में भी बाहर नहीं निकल सकेंगे।" देशभर के सिनेमाघरों, थियेटरों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। प्रधानमंत्री का ये आदेश 3 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।

इटली के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन तोड़ने पर किसी को भी कम से कम तीन महीने की जेल या 206 यूरो (USD 233) जुर्माने की सजा हो सकती है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लोगों के तापमान की जांच करने के लिए पुलिस रेलवे स्टेशन पर भी कंट्रोल करेगी और यात्रा के कारणों को सत्यापित करने के लिए मुख्य सड़कों पर भी सभी कारों को रोक सकती है।

थियेटर, संग्रहालय, सिनेमा, नाइट क्लब बंद

इटली की सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए देशभर में म्यूजियम, थियेटर, सिनेमा हॉल, नाइट क्लब और मनोरजंन के उन साधनों पर रोक लगा दी है जहां लोग बड़ी संख्या में जुटते हैं और एक दूसरे के संपर्क में आते हैं। इटली की सरकार ने नाइटक्लब पर भी रोक लगा दी है।

टॉयलेट पेपर की कमी

इटली में 21 फरवरी को कोरोनावायरस का पहला मामला आया था, इसके बाद ये बीमारी तेजी से फैल रही है। इटली सरकार द्वारा क्वारेनटाइन के ऐलान के साथ ही इटली के कई शहरों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। पडुआ शहर में बार और रेस्तरां तुरंत खाली हो गया। फेस मास्क पहने, हैंडग्लोव लगाए लोग रेलवे स्टेशनों की तरफ जाते देखे गए। यहां के लोग बड़ी मात्रा में टॉयलेट पेपर स्टोर करते देखे गए। लोगों को डर है कि दुकानें बंद होने से जरूरी चीजों की आपूर्ति पर प्रभाव पड़ सकता है।

चीन में 27 और लोगों की मौतें

वहीं चीन में रविवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखी गई। रविवार को कोरोना के केवल 44 नए मामले देखने को मिले। ये सभी नए मरीज वुहान शहर से हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, रविवार को वायरस से 27 और लोगों की मौतें हुई हैं तथा एक महीने से अधिक समय में यह एक दिन में मौतों की सबसे कम संख्या है। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से अब तक 3119 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80,735 मरीज संक्रमित बताए जा रहे हैं।

न्यूयॉर्क में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित

कोरोना वायरस से प्रभावित एक अमेरिकी क्रूज जहाज को शनिवार देर रात बंदरगाह पर आने की इजाजत दे दी गई और यह सोमवार को ऑकलैंड के बंदरगाह पर ठहरेगा। वहीं, देश में वायरस संक्रमण के 400 से ज्यादा मामलों की पुष्टि के बाद न्यूयॉर्क ने भी स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। तेजी से फैलते इस वायरस का प्रसार पहले ही अमेरिका के 30 राज्यों में हो चुका है और इससे कम से कम 19 लोगों की जान चली गई, जबकि अमेरिकी राजधानी में शनिवार को मौत का पहला मामला सामने आया। लोग अब सार्वजनिक कार्यक्रमों के रद्द होने को भी समझ रहे हैं। ग्रैंड प्रिंसेस क्रूज जहाज में 45 लोगों का परीक्षण किया गया और इनमें से 21 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 19 चालक दल के सदस्य हैं जबकि दो यात्री। अधिकारियों ने पोत को सैन फ्रांसिस्को के तट पर रहने का आदेश दिया है जहां उसे शनिवार को ठहरना था। जहाज को 14 दिन के हवाई के दौरे के बाद शनिवार को लौटना था। इससे पहले यह सामने आया था कि जहाज की इससे पूर्व की यात्रा के दौरान एक यात्री वायरस से संक्रमित था और बाद में उसकी मौत हो गई थी। पोत के स्वामित्व वाली कंपनी प्रिंसेस क्रूजेज ने एक बयान में कहा कि यह जहाज अब सोमवार को निकटवर्ती ऑकलैंड में बंदरगाह पर ठहरेगा और जिन यात्रियों को इलाज की नितांत जरूरत होगी उन्हें ही उतारा जाएगा।

ईरान में भी प्रकोप

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से 43 और लोगों की मौत सोमवार को हो गई है। इससे पहले रविवार को 49 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई थी। इस्लामी गणराज्य में वायरस फैलने की शुरुआत से अब तक यह एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं। नये मामलों के साथ ही देश में ‍फरवरी से अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 237 पर पहुंच गई है। वायरस से सर्वाधिक प्रभावित चीन के बाहर सबसे ज्यादा मौतें इटली और ईरान में ही हुई हैं। यह वायरस ईरान के सभी 31 प्रांतों में फैल चुका है जहां 6,566 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

दक्षिण कोरिया में रविवार को सैकड़ों चर्च रहे बंद

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दक्षिण कोरिया के सैकड़ों चर्च रविवार को बंद रहे और ऑनलाइन सेवाएं दी गईं। गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया में एक सप्ताह से अधिक समय में कोरोना वायरस के न्यूनतम मामले सामने आए हैं। हाल ही में प्रतिदिन जहां संक्रमण के लगभग 500 मामले दर्ज हो रहे थे वहीं रविवार को केवल 272 नए मामले सामने आए। कोरिया सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (केसीडीसी) के अनुसार दो और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या पचास हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री पार्क न्युंग हू ने कहा, “कोरोना वायरस के कम मामले सामने के बावजूद हम यह नहीं कह सकते कि स्थिति में सुधार हुआ है।” दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े प्रोटेस्टेंट चर्च समेत सैकड़ों चर्चों ने रविवार को ऑनलाइन सेवाएं दीं। पादरी किम डू यंग ने कहा, “हालांकि नियमानुसार प्रार्थना के लिए चर्च आना होता है लेकिन इस समय आपात स्थिति है।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad