Advertisement

चीन में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, संक्रमण के मामले दोगुने से ज्यादा

चीन के नए कोविड-19 मामले मंगलवार को पिछले दिन से दोगुने से अधिक हो गए। चीन यह महामारी के शुरुआती दिनों के...
चीन में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, संक्रमण के मामले दोगुने से ज्यादा

चीन के नए कोविड-19 मामले मंगलवार को पिछले दिन से दोगुने से अधिक हो गए। चीन यह महामारी के शुरुआती दिनों के बाद से अब तक के सबसे बड़े प्रकोप का सामना कर रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि नवीनतम 24 घंटे की अवधि में स्थानीय स्तर पर फैले 3,507 नए मामलों की पहचान की गई, जो एक दिन पहले 1,337 थे।

"स्टील्थ ओमिक्रोन" के रूप में जाना जाने वाला एक तेजी से फैलने वाला वैरिएंट चीन की जीरो टॉलरेंस रणनीति का परीक्षण कर रहा है।

ज्यादातर नए मामले पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत में है, जहां 2,601 मामले सामने आए। बीजिंग, शंघाई और शेनझेन के प्रमुख शहरों सहित देश भर में संक्रमण फैलता दिख रहा है।

चीन के शंघाई, शेनजेन समेत कई शहरों में फैलते प्रकोप के बाद तालाबंदी लगा दी गई है। अकेले शंघाई में कुल एक करोड़ 70 लाख लोग इस समय तालाबंदी में जिंदगी बिता रहे हैं। शेनजेन सहित देशभर में 10 क्षेत्रों में लोगों को घर पर ही रहने के अलग अलग स्तर के आदेश दिए गए हैं। नए प्रकोप की वजह कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट को माना जा रहा है। प्रकोप हॉन्गकॉन्ग के पड़ोसी चीनी शहरों में केंद्रित है। चीन अभी भी जीरो कोविड रणनीति पर काम कर रहा है और इसी वजह से तालाबंदी जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad