संयुक्त राष्ट्र आम सभा में भारत ने पाकिस्तान के द्वारा फर्जी फोटो दिएखाए जाने का करारा जवाब दिया है। 'राइट टू रिप्लाई' के अंतर्गत जवाब देते हुए भारत की प्रतिनिधि पाउलोमी त्रिपाठी ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की तस्वीर दिखाई। इस साल मई में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने लेफ्टिनेंट फैयाज की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
इस दौरान भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने एक झूठी कहानी गढ़ने के लिए एक फर्जी तस्वीर का इस्तेमाल किया और वैश्विक आतंकवाद के गढ़ के रूप में अपनी भूमिका से दुनिया का ध्यान भटकाने का प्रयास किया। पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने उमर फैयाज की नृशंस हत्या कर दी थी। यही पाकिस्तान का असली चेहरा है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के राजनयिक पी. त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के बारे में झूठ फैलाने के लिए इस सभा को गुमराह किया है।
क्या है फर्जी तस्वीर की कहानी
गौरतलब है कि पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि ने गाजा की एक लड़की की तस्वीर, कश्मीर में 'पैलेट गन' का शिकार बनी पीड़िता के तौर पर प्रस्तुत की थी। जबकि यह इस्राइली हमले की कथित शिकार 17 वर्षीय राव्या अबु जोमा की तस्वीर थी। जिसे अमेरिकी फोटो पत्रकार हीदी लेवाइन ने जुलाई 2014 में ली थी।
..she did so by callously holding up picture if an injured girl, its was photo of Rawya abu Jom from Palestine: India's Right to reply #UNGA pic.twitter.com/nNEbLDgdrG
— ANI (@ANI) 25 September 2017