Advertisement

मालदीव: आपातकाल का ऐलान, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार

मालदीव में आपातकाल के ऐलान के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर लिया...
मालदीव: आपातकाल का ऐलान, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार

मालदीव में आपातकाल के ऐलान के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के इमरजेंसी लगाए जाने के कुछ देर बाद ही यहां के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम और चीफ जस्टिस की गिरफ्तारी हुई।

बता दें कि हाल ही में देश की सुप्रीम कोर्ट ने 9 राजनेताओं की रिहाई के आदेश दिए थे। जिसे राष्ट्रपति यामीन ने मानने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यहां राजनीतिक संकट पैदा हो गया है।

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है, "मालदीव के अनुच्छेद 253 के तहत अगले 15 दिनों के लिए राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अब्दुल गयूम ने आपातकाल का एलान कर दिया है। इस दौरान कुछ अधिकार सीमित रहेंगे, लेकिन सामान्य हलचल, सेवाएं और व्यापार इससे बेअसर रहेंगे।"

साथ ही कहा गया है कि मालदीव सरकार यह आश्वस्त करना चाहती है कि देश के सभी नागरिकों और यहां रह रहे विदेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।


इस बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि फिलहाल मालदीव यात्रा से बचें।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad