मालदीव में आपातकाल के ऐलान के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के इमरजेंसी लगाए जाने के कुछ देर बाद ही यहां के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम और चीफ जस्टिस की गिरफ्तारी हुई।
Maldivian crisis deepens, former President, Chief Justice arrested#Maldives
— ANI Digital (@ani_digital) February 6, 2018
Read @ANI story | https://t.co/lAYEqtoh1y pic.twitter.com/3lg7uGfQc9
बता दें कि हाल ही में देश की सुप्रीम कोर्ट ने 9 राजनेताओं की रिहाई के आदेश दिए थे। जिसे राष्ट्रपति यामीन ने मानने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यहां राजनीतिक संकट पैदा हो गया है।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है, "मालदीव के अनुच्छेद 253 के तहत अगले 15 दिनों के लिए राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अब्दुल गयूम ने आपातकाल का एलान कर दिया है। इस दौरान कुछ अधिकार सीमित रहेंगे, लेकिन सामान्य हलचल, सेवाएं और व्यापार इससे बेअसर रहेंगे।"
साथ ही कहा गया है कि मालदीव सरकार यह आश्वस्त करना चाहती है कि देश के सभी नागरिकों और यहां रह रहे विदेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
President Declares State of Emergencyhttps://t.co/MjqwBxQOHn
— Presidency Maldives (@presidencymv) February 5, 2018
इस बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि फिलहाल मालदीव यात्रा से बचें।