दूसरी ओर, विदेशों में अपने गोपनीय वित्तीय लेन-देन का खुलासा होने पर विश्व के नेताओं और बड़ी शख्सियतों ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। इस खुलासे में शामिल कुछ सबसे बड़े नामों की ओर से कहा गया है कि उन्हें निशाना बनाया गया है। इसमें जिन लोगों के नाम आए हैं उनमें चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के रिश्तेदार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी, आइसलैंड के प्रधानमंत्री एस. डेविड गुनलौगसन और बार्सिलोना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के नाम शामिल हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या चीन रिपोर्ट में आए नामों की जांच करेगा, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा कि इस तरह के बेबुनियाद आरोपों पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा। उधर, क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि पुतिन, रूस, हमारा देश, हमारी स्थिरता और आगामी चुनाव मुख्य रूप से निशाने पर है।
पनामा कांड में पहली बलि, आइसलैंड के पीएम का इस्तीफा
पनामा पेपर्स वित्तीय दस्तावेज लीक के बाद पहली बड़ी राजनीतिक घटना के तहत आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुंदुर डेविड गुनलौगसन ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी पार्टी ने आज यह जानकारी दी। प्रोग्रेसिव पार्टी के उप नेता और कृषि मंत्री सिगुरदुर इंगी जोहानसन ने एक सीधे प्रसारण में बताया, प्रधानमंत्री ने (अपनी पार्टी के) संसदीय समूह की बैठक में कहा कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा देंगे और मैं इस पद को संभालूं।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement