Advertisement

यमन: आईएस का दावा, उसने की अदन के गर्वनर की हत्या

खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने यमन के अदन शहर में आज हुए एक कार बम हमले की जिम्मेदारी का दावा किया है जिसमें अदन के गवर्नर की मौत हो गई। यह विस्फोट शहर के एक रिहाइशी इलाके में हुआ। इस हमले में गवर्नर जफर साद के अलावा उनके साथ रहे कई सुरक्षकर्मियों की भी मौत हो गई।
यमन: आईएस का दावा, उसने की अदन के गर्वनर की हत्या

 

काफी समय से लंबित शांति वार्ता के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत के दबाव बनाने के उद्देश्य से किए गए दौरे के ठीक एक दिन बाद यह घटना हुई है। आतंकी समूह ने ट्विटर के जरिये यह दावा किया कि इस विस्फोट के पीछे उनका संगठन था। अदन के तवाही इलाके में गवर्नर जफर साद के काफिले को निशाने पर लेकर यह विस्फोट किया गया। इसमें साद और उनके आठ अंगरक्षकों की मौत हो गई। अदन के एक स्थानीय अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की जानकारी दी है। घटना के वक्त साद अपने अंगरक्षकों के साथ कार से कहीं जा रहे थे। उनके काफिले पर रॉकेट से चलने वाले एक ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे हुए धमाके में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल मारे गए अंगरक्षकों की सही संख्या का पता नहीं चला है। हालांकि सूत्रों के हवाले से इस हमले में अब तक मरने वालों की संख्या 6 बताई जा रही है।

 

इधर गवर्नर साद पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है। बता दें कि तवाही हाल के महीनों में जेहादियों का गढ़ बन गया है। अलकायदा के आतंकियों ने शहर में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है। गवर्नर साद ने अदन से आतंकियों को बाहर करने के लिए सैन्य बलों के नेतृत्व में अहम भूमिका निभाई थी। जफर साद को हाल ही में अदन का गर्वनर नियुक्त किया गया था और उन्हें राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी का बेहद करीबी समझा जाता था।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad