Advertisement

बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की हत्या

बांग्लादेश में अनजान हमलावरों ने आज एक हिंदू पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मुस्लिम बहुल देश में अल्पसंख्यकों एवं धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं के खिलाफ होने वाले इस्लामियों के नृशंस हमलों की श्रृंखला में यह एक अन्य घटना है। श्यामानंद दास पर झुनैदाह में सुबह करीब साढे़ छह बजे हमला किया गया।
बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की हत्या

झुनैदाह पुलिस थाना प्रभारी हसन हाजीजुर रहमान ने कहा, श्यामनंद पूजा के लिए फूल एकत्र कर रहे थे कि तभी एक तीन मोटरसाइकिल सवारों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। ढाका ट्रिब्यून ने उनके हवाले से कहा कि हमला करने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। बांग्लादेश में हालिया महीनों में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों, बुद्धिजीवियों एवं विदेशियों को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से हमले हुए हैं। इससे पहले गिरजाघर के निकट अनजनान हमलावरों ने पांच जून को एक ईसाई कारोबारी की भी इसी प्रकार हत्या कर दी थी। इसी दिन इस घटना से कुछ ही घंटे पहले शीर्ष आतंकवाद रोधी पुलिस अधिकारी की धार्मिक कट्टरपंथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad