भारत और इजरायल ने साइबर सुरक्षा और ऊर्जा सहित 9 क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौते पर दस्तखत किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के बीच व्यापक चर्चा के बाद इन रणनीतिक क्षेत्रों मं सहयोग पर समझौते हुए। दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा के अलावा फिल्म निमार्ण, पेट्रोलियम, इनवेस्ट इंडिया इनवेस्ट इजरायल को लेकर समझौता हुआ। साथ ही, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी दोनों देश मिलकर काम करेंगे।
Exchange of MoUs between India & Israel including on cyber cooperation & science and technology #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/346TtoaQqE
— ANI (@ANI) January 15, 2018
बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू रविवार को भारत पहुंचे थे। भारत के छह दिवसीय दौरे के दौरान वह अहमदाबाद और मुंबई भी जाएंगे। इससे पहले नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और विदेश राज्य मंत्री भी मौजूद थे।