Advertisement

भारत, पाकिस्तान अवैध ड्रग्स उत्पादन में सबसे आगे: ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत और उसके तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और म्यांमार को उन 22 देशों की सूची में शामिल किया है जो सबसे अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ का उत्पादन करते हैं या उनकी सर्वाधिक अवैध तस्करी में शामिल हैं।
भारत, पाकिस्तान अवैध ड्रग्स उत्पादन में सबसे आगे: ओबामा

इस सूची में इन देशों के अलावा अलावा बहामास, बेलिज, बोलीविया, कोलंबिया, कोस्टा रीका, डोमिनिकन गणराज्य, इक्वाडोर, एल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, हैती, होंडुरास, जमैका, लाओस, मेक्सिको, निकारागुआ, पनामा, पेरू और वेनेजुएला शामिल हैं। ओबामा ने अमेरिकी कांग्रेस को दी गई एक अधिसूचना में कहा कि बोलीविया, म्यांमा और वेनेजुएला मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करने के लिए पर्याप्त या अर्थपूर्ण प्रयास करने में पिछले 12 महीनों में असफल रहे हैं।

अधिसूचना में कहा गया है कि यह जरूरी नहीं कि इस सूची में किसी देश की मौजूदगी यह दर्शाए कि वह देश अवैध मादक पदार्थों को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका के साथ किस स्तर पर सहयोग कर रहा है या मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए वह देश क्या प्रयास कर रहा है। बल्कि इस सूची में नाम आने का संबंध कई भौगोलिक, व्‍यवसायिक और आर्थिक कारकों के सामूहिक असर से है, जिसकी वजह से किसी देश में ड्रग्स का उत्‍पादन और तस्‍करी को बढ़ावा मिलता है। अवैध ड्रग्स के उत्‍पादन और तस्‍करी पर रोक लगाने में नाकाम रहने वाले देशों पर अमेरिका कई तरह की पाबंदियां भी लगा सकता है। 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad