Advertisement

भारतीय ध्रुव के आईक्‍यू टेस्‍ट में 162 अंक, आइंस्टीन-हॉकिंग पीछे छूटे

भारतीय मूल के छात्र ध्रुव तलाती ने आईक्यू टेस्ट में 162 अंक हासिल करके अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। लंदन में रहने वाले ध्रुव ने दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी आईक्यू टेस्ट सोसाइटी मेंसा के टेस्ट में यह स्कोर हासिल किया।
भारतीय ध्रुव के आईक्‍यू टेस्‍ट में 162 अंक, आइंस्टीन-हॉकिंग पीछे छूटे

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ध्रुव ने मेन्सा का कैटेल थर्ड बी पेपर पिछले महीने जुलाई में दिया था, जहां ध्रुव ने दिग्गज वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और हॉकिंग से भी 2 अंक ज्यादा हासिल किए हैं। इसके साथ ही 10 साल का ध्रुव दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में शामिल हो गया है, जिन्होंने ना सिर्फ सबसे ज्यादा स्कोर किया, बल्कि उनकी गिनती सबसे ज्यादा दिमाग वाले लोगों में की जाती है।

बार्किंगसाइड के फुलवुड प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले ध्रुव ने कहा, “टेस्ट ज्यादा मुश्किल नहीं था, मगर इसे पूरा करने के लिए काफी कम समय दिया गया, जिससे थोड़ी मुश्किल हुई।टेस्ट के दौरान ध्रुव को 150 सवाल का सामना करना था।

टेस्ट में वयस्‍कों के लिए अधिकतम स्कोर 161 और 18 से कम उम्र के बच्चों के लिए 162 है। बताया जाता है कि आइंस्टीन और हॉकिंग ने 160 अंक प्राप्त किए थे। 162 अंक पाने वाले ध्रुव एक बेहतरीन क्रिकेट और टेनिस प्लेयर भी हैंं और बड़े होकर रोबोटिक एक्सपर्ट बनना चाहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad