Advertisement

दोस्ती की राह पर ईरान-अमेरिका?

जिनीवा में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और उनके ईरानी समकक्ष ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर गहन वार्ता की, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण समय सीमा से पहले करार की राह में आड़े आ रही बाधाओं को दूर करना है।
दोस्ती की राह पर ईरान-अमेरिका?

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ और केरी के बीच अहम द्विपक्षीय वार्ता शुरू हुई जबकि पी 5 (संयुक्त राष्ट सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देश) और जर्मनी एक समूह के रूप में बाद में मुलाकात करने वाले हैं।

ईरानी परमाणु उर्जा संगठन के निदेशक अली अबर सालेही और ईरानी राष्टपति हसन रूहानी के भाई तथा हुसैन फेरेदून के करीब सहयोगी के साथ अमेरिकी उर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनीज ने वार्ता में पहली बार उपस्थित होकर संकेत दिया कि यह करार एक संवेदनशील चरण में प्रवेश कर रहा है।

दो अधिकारियों और उनके वार्ताकारों ने कल पांच घंटों से भी अधिक समय परमाणु वार्ता के तकनीकी ब्योरों पर वार्ता करने में बिताया।

अमेरिकी और ईरानी राजनयिक पी 5 और जर्मनी के वार्ताकारों के साथ जिनेवा में पिछले तीन दिनों से बैठक कर रहे हैं ताकि परमाणु करार की राह में आड़े आ रही बड़ी अड़चनों को दूर किया जा सके।

वार्ता मुख्य रूप से ईरान के यूरेनियम संवर्द्धन और प्रतिबंधों को हटाने की गति पर हो रही है।

छहों शक्तिशाली देश ईरान पर से प्रतिबंध हटाने के के लिए एक करार की मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, ईरान का कहना है कि इसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad