जानकारी के अनुसार, कंपनियों की इस सूची में एक अमेरिकी रियल इस्टेट कंपनी से लेकर एक प्रमुख हथियार निर्माता कंपनी शामिल है। यह पाबंदी प्रतीकात्मक के अलावा और कुछ नहीं लगती क्योंकि कंपनियों के बारे में तत्काल ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि वे ईरान में कहीं व्यापार करती हैं।
ईरान की सरकारी संवाद समिति ने विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के हवाले से कहा कि पाबंदी कंपनियों को ईरानी कंपनियों के साथ कोई समझौता करने से रोकती है और पूर्व एवं वर्तमान निदेशक वीजा के लिए पात्र नहीं होंगे। इस सूची में शामिल कंपनियों की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
गौरतलब है कि इन कंपनियों में आईटीटी कोर्प, मिसाइल निर्माता रेथियोन को. और युनाइटेड टेक्नोलॉजीज कोर्प. डेन्वर्स री:मैक्स होल्डिंग्स इंक शामिल हैं। भाषा