गौरतलब है कि मार्च में अमेरिका के ड्रोन हमले में बगदादी गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह भी बताया गया था कि घायल होने के बाद बगदादी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल होने के चलते बगदादी अपने गुट की गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा था। गौरतलब है कि इसके पहले भी मीडिया में दो बार बीते नवंबर और दिसंबर महीने में ऐसी ही रिपोर्टें आई थीं कि बगदादी घायल हो गया है लेकिन ये दोनों रिपोर्टें गलत साबित हुईं थी। इस दफा अगर यह खबरें सही हैं तो यह आईएस के लिए एक बड़ा झटका होगा। सार्वजनिक तौर पर बगदादी को कम देखा गया है।