जापानी बचाव दल के कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से लापता एक सात साल के बच्चे को तलाशने के लिए जंगलों की खाक छान रहे हैं। बच्चे के माता पिता उसे सजा देने के लिए भालुओं से भरे इस जंगल में छोड़ आए थे। घटना को लेकर जनता में आक्रोश है। माता पिता ने पुलिस को शुरूआत में बताया था कि जब वे लोग जंगल में जंगली कंद मूल तलाशने के लिए पहाड़ की चढ़ाई कर रहे थे तो बच्चा खो गया था। लेकिन बाद में तुरंत उन्होंने स्वीकार किया कि वे बच्चे को सजा देने के लिए उसे जंगल में छोड़ आए थे।
सात साल का बच्चा यामातो तानुका होकाइदो द्वीप के पर्वतीय इलाके में लापता हो गया था जहां बड़ी संख्या में भालू रहते हैं। यामातो, उसकी बड़ी बहन, मां और पिता जंगल के समीप एक पार्क में आए थे लेकिन जब इस बच्चे ने कारों और लोगों पर पत्थर फेंके तो उसके माता पिता गुस्से में आए गए। जापानी पुलिस और मीडिया ने बताया कि घर लौटते समय माता पिता ने यामातो को कार से बाहर निकाल दिया और उसे जंगल में अकेला छोड़कर आगे बढ़ गए। बाद में वे तुरंत वापस उस जगह गए जहां बच्चे को उन्होंने छोड़ा था, लेकिन बच्चा वहां नहीं था। जापानी जनता ने माता पिता की इस हकरत पर बहुत आक्रोश जताया है। किसी ने ट्विटर पर लिखा, यह सजा नहीं है बल्कि प्रताड़ना है।