Advertisement

क्या जीसस शादीशुदा और बालबच्चे वाले थे?

जीसस के बारे में एक चौकाने वाली खबर आई है। यह दावा इजरायल के रहने वाले एक भूगर्भशास्त्री ने किया है। 'डेली मेल' पर छपी रिपोर्ट के अनुसार , भूगर्भशास्त्री डॉक्टर ए शिमरॉन का दावा है कि येरुशलम में जीजस और उनके बेटे की कब्र है। उन्होंने इसकी प्रमाणिकता को पुख्ता किया है।
क्या जीसस शादीशुदा और बालबच्चे वाले थे?

करीब 150 कैमिकल टेस्ट के बाद शिमरॉन ने दावा किया है कि उन्होंने जेम्स ओजुएरी (पहली शताब्दी के चॉक बॉक्स जिसके बारे के में मान्यता है कि उनमें जीजस के भाई की हड्डियां हैं) का 'जीसस फैमिली टॉम्ब' का कनेक्शन भी खोज लिया है। ये टॉम्ब येरुशलम के पूर्व में स्थित बताई गई हैं।

शिमरॉन ने दावा किया है कि जीजस शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी था। डॉक्टर शिमरॉन के मुताबिक, 'गॉड के बेटे' को नौ अन्य लोगों के साथ दफनाया गया था जीसस के बेटे जुदा और पत्नी मैरी शामिल हैं।

चॉक बॉक्स पर मिले अभिलेखों में 'जेम्स, जोसेफ का बेटा, जीसस का भाई' आदि का उल्लेख भी मिला है। इन्हीं संबंधों और जांच के आधारों पर शिमरॉन का दावा है कि जीजस एक बच्चे के पिता भी थे और शादीशुदा थे। चॉक बॉक्स में लिखित नाम भी एक परिवार से ही संबंधित हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad