ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शुक्रवार को एक अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाके की खबर है। धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना में कई लोगों के चेहरे झुलस गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर आई खबरों के बाद घटनास्थल पर जांच अधिकारी और एंबुलेंस पहुंच चुके हैं। ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन ने ट्वीट किया, "हम पार्सन्स ग्रीन में हुई एक घटना की जांच कर रहे हैं।"
We are aware of reports on social media RE #ParsonsGreen. We will release facts when we can - our info must be accurate
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) September 15, 2017
दक्षिणी लंदन के पार्सन्स ग्रीन इलाके की यह घटना है। सोशल मीडिया में आई तस्वीरों में एक प्लास्टिक की बाल्टी जैसी चीज में आग जलती दिखाई दे रही है। तस्वीरों में पास में एक बैग भी दिखाई दे रहा है। धमाके के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। यह धमाका सुबह 8.20 बजे हुआ। सभी मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
वहीं, सोशल मीडिया में एक अन्य तस्वीर भी नजर आ रही है, जिसमें एक महिला को इमरजेंसी सर्विसेज वाले बचा रहे हैं।
मौके पर पहुंची सुरक्षाकर्मियों की टीम ने वहां की इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ लंदन में कई जगह चेकिंग प्वाइंट लगा दिया गया है। बिम्बलडन और अर्ल कोर्ट से सफर करने वाले लोगों से दूसरे रास्ते पर जाने को कहा गया है।