Advertisement

एंटीगुआ से लापता हुआ भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी, वकील ने किया दावा

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी एंटीगुआ से लापता हो गया है। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने इसकी...
एंटीगुआ से लापता हुआ भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी, वकील ने किया दावा

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी एंटीगुआ से लापता हो गया है। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि हीरा कारोबारी के गायब होने से उनका परिवार परेशान है और उन्हें इस पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल एंटीगुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है, मगर परिवार चोकसी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।


वहीं एंटीगुआ के मीडिया के मुताबिक पुलिस ने मेहुल चोकसी को ढूंढने के लिए एक तलाशी अभियान की शुरुआत की है। जानकारी के अनुसार, चौकसी आईलैंड के दक्षिणी हिस्से में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए देर शाम अपने घर से निकला था और उसके बाद उसे नहीं देखा गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक कल रात उनकी गाड़ी को जॉली हार्बर में तलाशा गया मगर अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि मेहुल चोकसी पीएनबी के साथ ऋण में धोखाधड़ी का आरोपी हैं। सीबीआई जांच शुरू होने से पहले वह 2018 में भारत से भाग गया था। चोकसी, नीरव मोदी का मामा है। नीरव भी 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के इस कथित धोखाधड़ी मामले में एक अन्य मुख्य आरोपी है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad