पीएम मोेदी भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह करीब सवा पांच बजे मैक्सिको पहुंचे। पांच देशों की यात्रा पर मैक्सिको अंतिम चरण था। पीएम मोदी ने कहा कि मैक्सिको के राष्ट्रपति के साथ मेरी बातचीत काफी सफल रही। मैक्सिको पहला ऐसा लैैटिन अमेरिकी देश है, जिसने भारत को पहचाना है। रणनीतिक साझीदारी को लेकर अपने संबंध विकसित करने और इन्हें बेहतर बनाने के लिए हमारे बीच पारस्परिक सहयोग को लेकर काफी अच्छा माहौल बना है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों में गहराई आई है। व्यापारिक संबंधों को भी आगे बढ़ाया जाएगा। विज्ञान और तकनीक में आईटी, ऊर्जा, फार्मा और ऑटोमोटिव जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विचार किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा, मैं मैक्सिको के राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर अपना सकारात्मक समर्थन दिया है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    