घटना कुवालालंपुर के सेतपाक इंदाह इलाके की है। महिला ने कार में पेट्रोल डलवाने जाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। कुआलालंपुर अग्निशमन एवं बचाव विभाग के प्रमुख शमसुल मारिफ शैबानी ने कहा, पंप से एक चिंगारी निकली और मोबाइल के साथ रिएक्शन हुआ।
पेट्रोल पंप स्टेशनों पर यह चेतावनी दी हुई रहती है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल मना है। खासकर पेट्रोल डालने वाली जगह पर सावधानी बरती जाए। ऐसा करने पर आग भड़कने का खतरा पैदा हो सकता है। ऐसी घटना के बाद पेट्रोल पंप में मोबाइल का उपयोग करने से बचें।