Advertisement

मोदी पहुंचे अमेरिका, नवाज शरीफ के साथ नहीं करेंगे बैठक

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी दूसरी यात्रा पर न्‍यूयाॅर्क पहुंचे गए हैं। छह दिनों की अमेरिकी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ द्विपक्षीय बैठक और संयुक्त राष्ट्र के एेतिहासिक सतत विकास शिखर सम्मेलन में विश्व के नेताओं को संबोधित करेंगे। उनका सिलिकाॅन वैली में मोदी भारतीय समुदाय तथा शीर्ष कारोबारी अधिकारियों से मिलने का भी कार्यक्रम है।
मोदी पहुंचे अमेरिका, नवाज शरीफ के साथ नहीं करेंगे बैठक

गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री मोदी का विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। मोदी अमेरिका की वित्तीय राजधानी में आगामी दो दिनों रहेंगे और इस दौरान वह भारत में निवेश के इच्छुक एफआईआई से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह सितंबर 26-27 में कैलिफोर्निया की यात्रा के लिए वेस्ट कोस्ट रवाना होंगे। वेस्ट कोस्ट की दो दिवसीय यात्राा में मोदी का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। इस दौरान वह फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के सीईओ टिम कुक और गूगल के नए सीईओ सुंदर पिचाई से मिलेंगे। 

मोदी 28 सितंबर कोे राष्‍ट्रपति ओबामा से मुलाकात करेंगे। यह लगभग एक वर्ष में ओबामा के साथ उनकी तीसरी शिखर बैठक होगी। मोदी अमेरिकी प्रवास के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और भूटान, स्वीडन, गुयाना और साइप्रस के राष्ट्राध्यक्षों के अलावा 26 सितंबर को जी-4 शिखर सम्मेलन में ब्राजील, जापान और जर्मनी के राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे। मोदी के सुरक्षा परिषद में शीघ्र और तत्काल सुधार पर जोर देने अौर आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने का स्पष्ट संदेश देने पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है।

नवाज शरीफ के साथ नहीं होगी बैठक  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ द्विपक्षीय बैठक नहीं करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि अब तक एेसी किसी द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम तय नहीं है। गौरतलब है कि मोदी और शरीफ दोनों ही न्‍यूयाॅर्क के प्रतिष्ठित होटल वाल्डोर्फ एस्टोरिया में ठहर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या जानबूझकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास होगा कि दोनों नेताओं के रास्ते न मिलें, स्वरूप ने नकारात्मक जवाब दिया।

उन्होंने कहा, जानबूझकर ऐसा कोई प्रयास नहीं होगा। अगर वे हाथ मिलाते हैं तो आप देख लेंगे। अगर और कुछ होता है तो आप उसे देखेंगे। शरीफ कल शाम को न्यूयार्क पहुंचेंगे। वह 27 सितंबर को इस उच्च स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

अमेरिका में मोदी का विरोध नहीं करेंगे पटेल 
आरक्षण आंदोलन को लेकर अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध की योजना बना रहे पटेल समुदाय के लोगों ने आखिरी समय में अपना रुख बदल दिया। समाचार चैनलों के अनुसार, पटेल समुदाय अब पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करेगा। इससे पहल न्‍यूयॉर्क पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने जोरदार स्‍वागत किया। हवाई अड्डे से लेकर उनके होटल तक समर्थकों को काफी भीड़ रही। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad