डेनमार्क की संसद के स्पीकर लुकेटॉफ्ट आगामी 70वें सत्र में 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्षता करेंगे। वह युगांडा के सैम कुटेसा के बाद इस पद का कार्यभार संभालेंगे।
डेनमार्क के विदेश और वित्त मंत्री दोनों के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके लुकेटॉफ्ट ने कल यहां चुनाव के तत्काल बाद प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए घोषित किया कि अध्यक्ष के तौर पर उनके कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र के सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की तर्ज पर अधिक निष्पक्ष एवं स्थायी विश्व के निर्माण की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता पर बल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘ सदस्य देशों के सामने अब हमारे जीवनकाल के संघर्ष से निपटने वाला एक सार्वभौमिक, लोगों पर केंद्रित और परिवर्तनकारी विकास एजेंडा अपनाने की दिशा में काम करने का लक्ष्य है।’ लुकेटॉफ्ट ने कहा कि वह खासकर आगामी महासचिव की चयन प्रक्रिया से पूर्व सुरक्षा परिषद सुधार में कई सदस्य देशों के हितों पर विचार करेंगे। भारत यूएनएसएस में स्थायी सीट की मांग कर रहा है।