Advertisement

उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री को दी मौत की सजा

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री योन योंग-चोल को नेता किम जोंग-उन का अनादर करने और उनसे वफादारी नहीं करने के कारण एंटी एयरक्राफ्ट फायर के जरिए गोला दागकर मौत की सजा दी गई है।
उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री को दी मौत की सजा

दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप के अनुसार राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईएस) के उप निदेशक हान की-बियोम ने संसदीय समिति को बताया कि हजारों अधिकारियों ने योन को 30 अप्रैल को मौत की सजा दिए जाते देखा।

योनहाप के अनुसार योन को एक वर्ष से भी कम समय पहले पीपुल्स आर्मड फोर्से का मंत्री नियुक्त किया गया था लेकिन उसे औपचारिक सैन्य समारोहों में भुापकी लेते और कई मौकों पर किम जोंग-उन से बहस करते देखा गया था। हान ने समिति को बताया कि योन को गोला दागकर मौत की सजा दी गई। कई अपुष्ट रिपोर्टों का कहना है कि अधिकारी जब लोगों के सामने उदाहरण पेश करना चाहते हैं तो इस तरीके से मौत की सजा दी जाती है।

  Close Ad