Advertisement

पूर्व नेपाल नरेश ने एक दशक से नहीं दिया बिजली का बिल

नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह ने पिछले एक दशक से अपने महल के बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। पूर्व नरेश पर जुर्माने के साथ अब 70,000 डॉलर का बिजली बिल बकाया हो गया है।
पूर्व नेपाल नरेश ने एक दशक से नहीं दिया बिजली का बिल

सरकारी कंपनी नेपाल बिजली प्राधिकरण ने बताया है कि नेपाल के आखिरी राजा ने नागार्जुन महल के बिजली बिल का भुगतान 10 साल और छह महीने से नहीं किया है। बिजली बिल की राशि अब हर्जाना मिलाकर करीब 70 लाख रूपये (70 हजार डॉलर) हो चुकी है। साल 2008 में नारायण हिति राज महल से निकलने के बाद से ज्ञानेंद्र शाह काठमांडो से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित नागार्जुन महल में रह रहे हैं। नागार्जुन महल में जाने के बाद से वह इस संपत्ति के बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं।

नेपाल बिजली प्राधिकरण के सहायक निदेशक मुकुंद मन चित्रकार के अनुसार नागार्जुन महल के कर्मचारियों ने बकाया बिजली बिल को लेकर भेजे गए किसी भी पत्र को स्वीकार करने से मना कर दिया। कर्मचारियों के पत्र लेने से इंकार करने के बाद बिजली प्राधिकरण ने काठमांडो में पूर्व नरेश के एक और आवास निर्मल निवास का दरवाजा खटखटाया। ज्ञानेंद्र के निजी सचिव सागर राज तिमिलसेना ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि यह देनदारी प्रधानमंत्री कार्यालय के तहत आती है।

साल 2008 तक सभी महलों के सारे बिलों का भुगतान प्रधानमंत्री कार्यालय करता था। बिजली अधिनियम के अनुसार दो महीने तक बिल का भुगतान नहीं करने पर संबंधित उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाता है और अगर छह महीने तक बिल का भुगतान नहीं होता तो फिर तीन पीढि़यों तक संपत्ति की बिक्री पर रोक लग जाती है। हालांकि पूर्व नरेश के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad