Advertisement

भारतीय उच्चायुक्त की पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप

न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायुक्त को देश छोड़ना होगा। उनकी पत्नी पर एक कर्मचारी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। मीडिया में आई खबरों में बताया गया कि उच्चायुक्त रवि थापर को औपचारिक तौर पर बुला लिया गया है और आज उनके वेलिंगटन स्थित आवास पर एक गाड़ी खड़ी हुई नजर आई।
भारतीय उच्चायुक्त की पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप

 

एनजेड रेडियो वेबसाइट ने कहा है कि पुलिस ने थापर और उनकी पत्नी शर्मिला का साक्षात्कार लेने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि जिस कर्मचारी ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था वह मई में ही भारत वापस चला गया था। बताया जा रहा है कि पीड़ित एक शेफ था। वेलिंगटन में राजनायिक के आवास से एक रात वह 20 किलोमीटर पैदल चला गया जहां पर उसे परेशान स्थिति में देखा गया। उसे पुलिस थाना ले जाया गया और उसके बाद कई रातें उसने वेलिंगटन रैन बसेरे में रात गुजारीं । उसने आरोप लगाया कि उसे गुलाम बनाकर रखा गया और शर्मिला ने उसे प्रताड़ित किया ।  विदेश और व्यापार मंत्रालय (एमएफएटी) ने कहा कि उसे जानकारी है कि थापर न्यूजीलैंड छोड़ने की तैयार में है।

 

न्यूजीलैंड हेराल्ड के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि  एमएफएटी को मालूम है कि कर्मचारी ने उच्चायोग में अपने साथ व्यवहार को लेकर न्यूजीलैंड पुलिस को बताया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad