Advertisement

29 साल की बहन के लिए इस तानाशाह ने रचाया स्‍वयंबर

उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग ने अपनी 29 साल की बहन के लिए स्‍वयंबर रचाया है। इस तरह बहन की शादी के लिए भी उन्होंने अपना तानशाही रवैया अपनाया है। किमजोंग ने दूल्हा तलाशने के लिए डेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जहां स्वयं की शर्तों पर वर की तलाश करने का आदेश दिया गया है।
29 साल की बहन के लिए इस तानाशाह ने रचाया स्‍वयंबर

अभी तक खुद किमजोंग ने करीब 30 अविवाहित लड़कों को अपनी बहन के लिए परखा है। यह कॉन्टेस्ट एक बैचलर शो की तरह आयोजित होगा। स्वयंवर की खबर को मीडिया ने प्रकाशित किया है। किम जोंग ने दूल्हे के लिए कुछ खास शर्तें भी रखी हैं। उन्हें अपनी बहन के लिए ऐसा दूल्हा चाहिए जो किम इलसुंग यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हो, उसकी लंबाई 5 फुट 10 इंच होनी चाहिए। इसके अलावा उसने सेना में अपनी सेवाएं दी हों और दिखने में आकर्षक हो। किमजोंग की बहन यो जोंग 29 साल की है। इससे पहले भी 2012 में किम जोंग ने अपनी बहन के लिए इसी तरह का कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था लेकिन उस वक्त किम जोंग को कोई पसंद नहीं आया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad