नवाज शरीफ ने यह संकेत शुक्रवार को राष्ट्रमंडल शासन प्रमुखों की बैठक से इतर ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन के साथ मुलाकात के दौरान दिए। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल जिओ न्यूज ने बताया, शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान भारत और अफगानिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ मित्रवत संबंध कायम रखने का इरादा रखता है।
दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों में सीमा पर होने वाली गोलीबारी और संघर्षविराम उल्लंघन की सिलसिलेवार घटनाओं के चलते बातचीत में बाधा उत्पन्न होती रही है। अगस्त में एजेंडे पर विवाद के चलते दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैठक रद्द हो गई थी। भारत आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा करना चाहता था और पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा उठाने पर अड़ा हुआ था। शरीफ ने कैमरुन को बताया कि पाकिस्तान पेरिस में हाल में हुए आतंकी हमलों से अत्यंत दुखी है और उनका खुद का देश भी आतंकवाद से पीड़ित रहा है, इसलिए वह फ्रांस के लोगों का दर्द समझ सकते हैं।