Advertisement

जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा पाकिस्तान: पाक सेना प्रमुख मुनीर

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कहा कि इस्लामाबाद जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं...
जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा पाकिस्तान: पाक सेना प्रमुख मुनीर

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कहा कि इस्लामाबाद जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा क्योंकि यह देश के 24 करोड़ लोगों के मूल अधिकारों से जुड़ा है।

सेना के अनुसार जनरल मुनीर ने यह टिप्पणी विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्राचार्यों और वरिष्ठ शिक्षकों एवं शिक्षाविदों से बातचीत में की। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान कभी भी भारतीय आधिपत्य को स्वीकार नहीं करेगा।’’

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित रखने के भारत के कदम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम 24 करोड़ पाकिस्तानियों के इस बुनियादी अधिकार पर कोई समझौता नहीं होने देंगे।’’

मुनीर ने यह भी दावा किया कि बलूचिस्तान में आतंकवादियों को भारत का समर्थन प्राप्त है और प्रांत में अशांति फैलाने वाले आतंकवादियों का संबंध बलोच लोगों से है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad