Advertisement

ओबामा को गाली देने के बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति ने माफी मांगी

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को गाली देने के बाद माफी मांग ली है। दुतेर्ते ने ओबामा के खिलाफ काफी आपत्तिजनक शब्‍दों वाली टिप्पणी की थी। दुतेर्ते ने ओबामा के लिए अपशब्दों का उपयोग किया था, जिस पर उन्होंने अफसोस जाहिर किया।
ओबामा को गाली देने के बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति ने माफी मांगी

 

दुतेर्ते की अभद्र टिप्पणी के बाद ओबामा ने उनके साथ मंगलवार को प्रस्तावित बैठक रद्द करने का फैसला किया। वॉशिंगटन में व्‍हाइट हाउस ने इस पर जानकारी दी है। उल्‍लेखनीय है कि फिलीपींस के राष्ट्रपति नेे बराक ओबामा को 'मां की गाली' दी थी। ओबामा को 'मां की गाली' देते हुए दुतेर्ते ने कहा था कि ओबामा जब उनसे लाओस में मिलें तो मानवाधिकार के मुद्दे पर भाषण न दें। फिलीपींस एक संप्रभु राष्ट्र है और उसकी मालिक केवल फिलीपींस की जनता है और कोई नहीं। गौर हो कि फिलीपींस में सरकार और ड्रग तस्करों के बीच संघर्ष जारी है।

दुतेर्ते मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को लेकर विवादों में हैं। उन्होंने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वे छह महीने में एक लाख ड्रग अपराधियों को खत्म करेंगे। अमरीकी राजनयिकों ने फिलीपींस में ड्रग तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियानों को लेकर मानवाधिकारों के हो रहे उल्‍लंघन पर चिंता व्‍यक्‍त की है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad