Advertisement

रूस में चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पुतिन के धुर विरोधी नैवलनी

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नैवलनी पर अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने पर पाबंदी लगा...
रूस में चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पुतिन के धुर विरोधी नैवलनी

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नैवलनी पर अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने पर पाबंदी लगा दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, उनके सजायाफ्ता होने के कारण यह पाबंदी लगाई गई है। चुनाव अधिकारियों द्वारा उनके लगातार अयोग्य घोषित किए जाने से सेंट्रल इलेक्शन कमीशन का यह फैसला अपेक्षित माना जा रहा था। 13 सदस्यों वाले कमीशन में से 12 ने नैवलनी के अयोग्य होने के फैसले पर मुहर लगाई। वहीं, एक सदस्य अनुपस्थित रहा।

उधर, 41 वर्षीय नैवलनी का कहना है कि वह इसके खिलाफ अपील करेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से चुनाव का बहिष्कार करने की भी अपील की। कमीशन के फैसले के तुरंत बाद उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि हमें पता था कि यह होने वाला है। इसलिए हमारे पास अब एक स्पष्ट योजना है। हम इस चुनाव के बहिष्कार की घोषणा करते हैं। हमें जिस चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है, वह वास्तविक चुनाव नहीं है। इसमें सिर्फ पुतिन और उनके चुने प्रतिनिधि ही भाग लेंगे। नैवलनी ने कहा कि वह पूरे रूस में चुनाव के बहिष्कार के लिए अभियान चलाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad