Advertisement

न्यूयार्क के सामने योग दिवस का प्रस्ताव

21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने के संबंध में न्यूयार्क सिटी काउंसिल (एनवाईसी) में एक प्रस्ताव पेश किया गया है।
न्यूयार्क के सामने योग दिवस का प्रस्ताव

संयुक्त राष्ट्र के 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने के फैसले की तर्ज पर न्यूयार्क सिटी काउंसिल यानी एनवाईसी में यह प्रस्ताव पेश किया गया है। 19वें डिस्टिक्ट के काउंसिल सदस्य पॉल वाल्लोने के मंगवार को यह प्रस्ताव पेश किया और शहर से अपील की कि 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाए। इस प्रस्ताव पर अभी मतदान किया जाना है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र ने पिछले वर्ष घोषित किया था कि 21 जून को  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाए। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में इस संबंध में विचार प्रस्तावित करने के तीन महीने के भीतर यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया था। एनवाईसी के प्रस्ताव में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र ने प्रति वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है इसलिए यह प्रस्ताव पारित किया जाए कि एनवाईसी भी न्यूयार्क में 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मान्यता दे और मनाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad