Advertisement

चीन में बड़ा हादसा, क्रैश हुआ बोइंग 737 विमान, 133 लोग थे सवार

चीन में एक बड़ा विमान हादसा होने की खबर सामने आ रही है। चीन का बोइंग 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है, इससे...
चीन में बड़ा हादसा, क्रैश हुआ बोइंग 737 विमान, 133 लोग थे सवार

चीन में एक बड़ा विमान हादसा होने की खबर सामने आ रही है। चीन का बोइंग 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है, इससे पहाड़ों में आग लग गई। हादसे के समय बोइंग 737 में कुल 133 यात्री सवार थे। विमान कुनमिंग से गुआंगज़ौ के लिए उड़ान भर रहा था। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से इस खबर की जानकारी दी है।

ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने कहा कि चाइना ईस्टर्न 737 से जुड़ी दुर्घटना टेंग काउंटी के वुझोउ शहर के पास हुई।इसके अनुसार, उस खबर की जानकारी मिलते ही बचाव दल को भेज दिया गया है। हालांकि मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad