Advertisement

देखिए, भूकंप ने कैसे बदली मेक्सिको की तस्वीर

सेंट्रल मेक्सिको में मंगलवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। इस आपदा में अब...
देखिए, भूकंप ने कैसे बदली मेक्सिको की तस्वीर

सेंट्रल मेक्सिको में मंगलवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। इस आपदा में अब तक 250 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि इसमें सबसे ज्यादा लोगों की मौत मलबे में दबने के कारण हुई है। भूकंप के बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए। ये झटके इतने तेज थे कि 2 करोड़ की आबादी वाला यह शहर अभी भी घबराया हुआ है।

मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है...

इस आपदा के बाद घबराए हुए हैं लोग...

भूकंप के बाद मेक्सिको सिटी में भारी तबाही...

इस आपदा में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है...

विनाशकारी भूकंप के बाद राहत-बचाव कार्य जारी...

मेक्सिको में भूकंप के बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए...

मेक्सिको में कई इमारतों और कारों को पहुंचा नुकसान ...

भूकंप के झटकों के बाद अस्पताल से मरीज़ों को बाहर सड़क पर पहुंचाया गया...

एक इमारत के गिरने के बाद पुलिस ने इलाके में लोगों का आना-जाना रोका...

इससे पहले 1985 में इसी दिन आया था विनाशकारी भूकंप...

बता दें कि इससे पहले 1985 में इसी दिन एक विनाशकारी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.1 थी। जिसमें कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad