स्विटजरलैंड में सशस्त्र बलों के प्रमुख थॉमस सुसली कोरोना वायरस (कोविड-19) से ग्रसित पाये गये हैं और वह सोमवार से क्वारेंटाइन में हैं। इस बात की जानकारी सरकार की ओर से बयान जारी कर दी गई है।
सरकारी बयान में कहा गया, "कोरोना वायरस पॉजिटिव एक व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण थॉमस सुसली की आज जांच की गयी, जिसमें वह इस वायरस से संक्रमित पाये गये। " थॉमस में इस संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं और वह घर से काम कर रहे हैं। थॉमस एक जनवरी 2020 को स्विटजरलैंड के सेना प्रमुख बने थे।