Advertisement

आतंकवाद के खिलाफ भारत और कनाडा साथ लड़ाई लड़ेंगेः नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और कनाडा अपने सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने को तैयार हुए हैं। आतंकवाद के...
आतंकवाद के खिलाफ  भारत और कनाडा साथ लड़ाई लड़ेंगेः नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और कनाडा अपने सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने को तैयार हुए हैं। आतंकवाद के खिलाफ हम एक साथ लड़ाई लड़ेंगे। बंटवारे की बात करने वालों के लिए कोई जगह नहीं हैं।

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हैदराबाद हाउस में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें नरेंद्र मोदी ने कहा कि  आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए हम तैयार हैं।  उन्होंने कहा कि हमने आर्थिक संबंधों की समीक्षा की है। कनाडा के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने के लिए नई पहल की जाएगी। इस संबंध में प्रयास बढ़ाए जाएंगे। उच्च शिक्षा के लिए कनाडा में कई भारतीय जाते हैं। इस दिशा में कई बेहतर कदम उठाए जाएंगे। भारत और कनाडा ऊर्जा साझेदारी भी बढ़ाएंगे।

पीएम ने कहा कि पीएम ट्रूडो का यह पहला दौरा है।  इससे पहले वह अपने पिता के साथ 1983 में आए थे।  खुशी की बात है कि वह अपने इस दौरे में भारत के कई शहरों में गए थे। भारत के प्रति कनाडा की जनता में काफी लगाव है। इससे पहले दोनों देशों के बीच छह अहम करार किए गए जिसमें पहला  इलेक्टॉनिक्स, दूसरा पेट्रोलियम, तीसरा स्पोर्ट्स, चौथा कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल पॉलिसी, पांचवा उच्च शिक्षा और छठा साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन है। सुबह राष्ट्रपति भवन में टुडो को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी गर्मजोशी से उन्हें गले लगाया। इसके बाद  ट्रूडो राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।  उनके साथ पूरा परिवार मौजूद था। जस्टिन ट्रूडो ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad