पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और कनाडा अपने सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने को तैयार हुए हैं। आतंकवाद के खिलाफ हम एक साथ लड़ाई लड़ेंगे। बंटवारे की बात करने वालों के लिए कोई जगह नहीं हैं।
We discussed many issues including deference operation. Terrorism & extremism are a threat to countries like ours and to fight these elements it is important for us to come together: PM Modi pic.twitter.com/tqZmvoegrH
— ANI (@ANI) February 23, 2018
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हैदराबाद हाउस में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमने आर्थिक संबंधों की समीक्षा की है। कनाडा के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने के लिए नई पहल की जाएगी। इस संबंध में प्रयास बढ़ाए जाएंगे। उच्च शिक्षा के लिए कनाडा में कई भारतीय जाते हैं। इस दिशा में कई बेहतर कदम उठाए जाएंगे। भारत और कनाडा ऊर्जा साझेदारी भी बढ़ाएंगे।
पीएम ने कहा कि पीएम ट्रूडो का यह पहला दौरा है। इससे पहले वह अपने पिता के साथ 1983 में आए थे। खुशी की बात है कि वह अपने इस दौरे में भारत के कई शहरों में गए थे। भारत के प्रति कनाडा की जनता में काफी लगाव है। इससे पहले दोनों देशों के बीच छह अहम करार किए गए जिसमें पहला इलेक्टॉनिक्स, दूसरा पेट्रोलियम, तीसरा स्पोर्ट्स, चौथा कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल पॉलिसी, पांचवा उच्च शिक्षा और छठा साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन है। सुबह राष्ट्रपति भवन में टुडो को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी गर्मजोशी से उन्हें गले लगाया। इसके बाद ट्रूडो राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ पूरा परिवार मौजूद था। जस्टिन ट्रूडो ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की।