Advertisement

पाकिस्तान में आतंकवाद एक गंभीर समस्या : अमेरिका

पाकिस्तान के लाहौर में तालिबान के आत्मघाती हमले के एक दिन बाद अमेरिका ने कहा है कि देश में चरमपंथ और आतंकवाद गंभीर समस्या हैं। लाहौर में एक पार्क में हुए हमले में 70 से अधिक लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हुए हैं जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
पाकिस्तान में आतंकवाद एक गंभीर समस्या : अमेरिका

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अनरेस्ट ने कल कहा, पाकिस्तान के अंदर चरमपंथ और आतंकवाद गंभीर समस्या हैं और पाकिस्तान सरकार इसे समझती है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने चरमपंथ से मुकाबले के लिए जरूरी कदम उठाने को स्वीकार किया है, जिसमें अमेरिका निश्चित रूप में सहयोगी रहा है और इसके लिए पाकिस्तान सरकार को प्रोत्साहित करता रहा है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि  सप्ताहांत पाकिस्तान के पार्क में जो आतंकवादी हमला हमने देखा है, वह विकृत और रूह को कंपाने वाला है। चरमपंथियों की ओर से यह ऐसा कोई पहला हमला नहीं है जिसमें इतनी क्रूरता दिखी है। अनरेस्ट ने कहा कि महज डेढ़ साल या उससे कुछ पहले ही तालिबान आतंकवादियों ने पेशावर स्कूल पर हमला किया था, जिसमें बच्चों समेत 151 लोग मारे गए थे।  

 

अनरेस्ट ने कहा, यह एक संकेत है कि वहां लगातार गंभीर समस्या बनी हुई है और इसलिए अमेरिका पाकिस्तान सरकार का लगातार समर्थन करता रहेगा, क्योंकि वे अपने देश में चरमपंथी ताकतों से मुकाबले की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाहौर में बच्चों के एक पार्क में किए गए इस आतंकी हमले की अमेरिका कडे़ शब्दों में निंदा करता है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad