यह दुर्घटना म्यूनिख से 60 किमी दूरी पर बसे दक्षिण-पूर्वी शहर एबलिंग में हुई। यह शहर पर्यटन के लिहाज से बेहद लोकप्रिय है। जर्मन मीडिया के अनुसार दोनों रेलगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हुई। दुर्घटना के बाद एक ट्रेन पटरी से उतर गई और उसके कई डिब्बे पलट गए। घायलों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया जा रहा है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य में लगे हुए हैं।
जर्मनी की पुलिस का कहना है कि बवेरिया प्रांत में दो ट्रेनों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने ट्वीटर के जरिये जानकारी दी कि हादसे में सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस प्रवक्ता स्टीफन सॉनटैग ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया, इस इलाके में हाल के सालों में हुआ यह सबसे बड़ा हादसा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे से पहले रोजेनहाएम और होल्जसेन के बीच हुआ। घटनास्थल पर इमर्जेंसी डॉक्टर, एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर पहुंच गए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक कार्निवल की छुट्टियां होने की वजह से ट्रेन में बच्चे नहीं थे।