हाल ही में देश में हुए तख्तापलट की कोशिश को नाकाम करने के बाद तुर्की अब विद्रोहियों के धर-पकड़ और उन्हें सजा देने की कार्रवाई कर रहा है। तुर्की ने एक आदेश जारी कर कहा है कि तख्तापलट के साजिशकर्ताओं को रखने के लिए जेलों में जगह की भारी कमी की वजह से वह तकरीबन 38,000 कैदियों को सशर्त रिहा करेगा। यह कदम स्पष्ट तौर पर जेल में बंद कैदियों की संख्या घटाने के लिए है ताकि तख्तापलट के साजिशकर्ताओं के लिए जगह बनाई जा सके। इस आदेश को बुधवार को जारी किया गया है जिसकी शर्तों के तहत उन कैदियों को रिहा किया जाएगा जिन्होंने अच्छा व्यवहार किया है और जिन कैदियों की सजा पूरी होने में दो साल या इससे कम वक्त बचा है। इस योजना से हत्या, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न या राज्य के खिलाफ अपराध के मामलों में दोषी ठहराए गए कैदियों को बाहर रखा गया है। तुर्की के न्याय मंत्री बेकिर बोजडाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि इस उपाय से तकरीबन 38,000 लोग रिहा हो पाएंगे। उन्होंने जोर दिया कि यह आम माफी नहीं है लेकिन कैदियों की रिहाई सशर्त होगी। तुर्की ने 15 जुलाई को हुए तख्तापलट की नाकाम कोशिश को लेकर लगभग 35,000 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
तख्तापलट के आरोपियों को जेल में रखने के लिए तुर्की हजारों कैदियों को रिहा करेगा
तुर्की में पिछले दिनों तख्तापलट की कोशिश करने वालों को जेल में डालने के लिए तुर्की की सरकार ने हजारों पूराने कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है। तख्तापलट की साजिश रचने वालों को जेल में रखने के लिए 38000 कैदियों को रिहा किया जाएगा।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement