Advertisement

काबुल में दो आत्मघाती हमले, 35 की मौत

काबुल में गुरुवार और शुक्रवार की रातों में दो अलग-अलग आत्मघाती हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। तालिबान नेता मुल्ला उमर की मौत की घोषणा के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में यह सबसे बड़ा हमला है।
काबुल में दो आत्मघाती हमले, 35 की मौत

पहले हमले में गुरुवार मध्य रात्रि के ठीक बाद काबुल में एक ट्रक में बम विस्फोट हुआ जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 240 अन्य जख्मी हो गए। इस घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस वर्दी में एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल पुलिस अकादमी के प्रवेश द्वार पर खुद को उड़ा लिया जिसमें कम से कम 20 अफगान कैडेट की मौत हो गई। काबुल सैन्य ठिकाने के करीब हुए पहले बम विस्फोट के बारे में तालिबान ने कुछ नहीं कहा लेकिन दूसरे हमले की जिम्मेदारी ली है।

दक्षिणी यमन में बारूदी सुरंग विस्फोटों में 17 लोग मारे गए

एक अन्य खबर के अनुसार यमन के दक्षिणी लाहज प्रांत में शिया हुथी विद्रोहियों की ओर से लगाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से 17 नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सेना के सूत्रों ने बताया कि हताहत हुए अधिकतर व्यक्ति आम नागरिक हैं जो प्रांतीय राजधानी हूटा सहित विभिन्न स्थानों से अपने घर लौट रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad