Advertisement

संयुक्त राष्ट्र और उत्तर कोरिया आमने-सामने

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि विदेशों में उत्तर कोरिया के तकरीबन बीस हजार बंधुआ मजदूर हैं और उनमें से ज्यादातर चीन और रूस में हैं जबकि उत्तर कोरिया ने रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए इसे दुर्भावनापूर्ण करार दिया है।
संयुक्त राष्ट्र और उत्तर कोरिया आमने-सामने

कोरिया लोकतांत्रिक गणराज्य में मानवाधिकार स्थिति पर नजर रखने वाले विशेष अधिकारी मर्जुकी दारूस्मन ने सोमवार को कहा, उत्तर कोरिया से जुड़ा एक और मुद्दा जिसमें बंधुआ मजदूरों की संख्या 20,000 हो सकती है। शुरूआती सूचना यह संकेत देती है कि उनकी ज्यादा संख्या चीन और रूस में होगी।

उत्तर कोरिया ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे मनगढ़ंत करार दिया है। उत्तर कोरियाई राजनयिक किम यॉन्ग-हो ने इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया और कहा कि यह और कोई नहीं विशेष अधिकारी हैं जो दुश्मन ताकतों से प्रभावित होकर उनकी दुर्भावना और राजनीतिक उद्देश्यों की नुमाइंदगी के उद्देश्य से रिपोर्ट जारी करने के लिए यहां-वहां घूम रहे थे। एनके वॉच के मुताबिक, इस तरह के मजदूर रूस और चीन के अलावा मंगोलिया, मलेशिया, कतर, कुवैत सहित अन्य देशों में भी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad